
DHANBAD | राणी सती दादी मंदिर में शनिवार को व्यापारियों के बीच समन्वय एवं सहयोग कायम रखने को लेकर कतरास पुलिस ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कतरास के दुकानदारों के साथ बैठक किया. वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस व व्यापारी में आपसी सहयोग कायम हो जिसको लेकर कतरास पुलिस ने बैठक बुलाई. बैठक में कतरास के दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा. ज्यादातर दुकानदारों ने कतरास में सड़क जाम पर ज्यादा चर्चा किया. दुकानदारों ने प्रशासन से अपील किया वे बेफिक्र होकर अपनी अपनी दुकानदारी कर सकें. स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वह बेफिक्र होकर अपनी दुकानदारी करें. प्रशासन उनके साथ खड़ी है. सड़क जाम व अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय तुलस्यान,सचिव मनोज गुप्ता, दीपक अग्रवाल,अनिल केड़िया, प्रकाश राम गुप्ता, संजय केसरी,रमित गुप्ता, मनोज राम गुप्ता, अशोक अग्रवाल,मो अफसर उर्फ छोटू,मो नदीम, मंजर आलम, प्रभाष वर्मा, मनीष गोयल, रिजवी, के अलावे अंगारपथरा ओपी प्रभारी सत्येंद्र पाल,कतरास थाना के एसआई विजय बहादुर पंडित, आलम चंद्र महतो आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की जबकि संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता ने किया.
