खरखरी क्लॉनी में युवती के साथ यौन शोषण के मामले में युवक गया जेल | पीड़िता युवती का कराया गया मेडिकल जांच | 164 का न्यायालय में बयान दर्ज

कतरास: खरखरी कॉलोनी की यौन शोषण की शिकार युवती के मामले मे मधुबन पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिए विक्रांत रजवार को जेल भेज दिया।पुलिस ने युवती के लिखित शिकायत पर तीन दिन बाद खरखरी क्लॉनी निवासी विक्रांत रजवार के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने,गर्भपात करवाने व छह माह की गर्भवती होने के बाद साथ रखने से इंकार करने का कांड अंकित कर लिया है।पीड़िता युवती को पुलिस ने मेडिकल जांच व 164 के तहत धनबाद न्यायालय में बयान दर्ज के लिए भेजा गया है।बीती रात को पुलिस द्वारा लगभग 4 घंटे तक दोनो पक्षो के सुलहनामा के प्रयास के बाद पुलिस ने पीड़िता युवती से कागज में हस्ताक्षर के बाद युवती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए सड़क पर लेट कर जान देने का शोर मचाने के बाद पुलिस हरकत में आई।पुलिस ने महुदा इस्पेक्टर सहित क्षेत्र के तीन मुखिया को बुलाकर मामला को शांत कराया था।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp