Kolkata Doctor Murder Case : घटना के खिलाफ झरिया के लोगों में भी उबाल, कैंडल मार्च निकाल किया घटना का विरोध, फांसी की सजा की मांग

धनबाद। कोलकाता डॉक्टर हत्या के खिलाफ झरिया के लोगो में भी उबाल देखने को मिला। युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, कानूनी सिस्टम का जलाया पुतला डॉक्टर के हथियारों के तुरंत निर्भया एक्ट में फांसी हो मांग कर रहे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

झरिया ऊपर कुली के नौजवान आज शाम 7:00 बजे शमशेर नगर से कैंडल मार्च निकाली गई इंदिरा चौक होते हुए चार नंबर बता मोड सब्जी पट्टी लक्ष्मीनिया मोड कतरास मोड़ थाना मोड में जाकर समाप्त की गई पूरे शहर में आक्रोश का मन के माध्यम से युवा चल रहे थे सैकड़ो की संख्या में युवा हाथों में कैंडल के साथ सभी के हाथों में शक्तियां और सभी में एक ही मांग थी हत्यारे को फांसी दिया जाए ऐसे अपराधी को देश माफ नहीं करेगा लेकर मुख्य रूप से शामिल मोहम्मद समीर, चंद, इरफान, सिकंदर सिकंदर, नदीम, परवेज नदीम गद्दी , शाहिद खान, मोहम्मद आफताब , अखलाक अहमद अखलाक अहमद साजिद, तबरेज, साहिल, सद्दाम खान, आदि