
JHARIA | आमटाल पंचायत स्थित पहाड़ी गोड़ा में बीती रात मां काली पूजा का आयोजन किया गया। यह कार्तिक अमावस्या की निशा में होने वाली काली पूजा बंगला में श्यामा पूजा या महानिशि पूजा के नाम से भी जानी जाती है। यह पूजा 12 नवंबर को कालरात्रि में सम्पन्न हुई। जंहा मंदिर पुजारी ने यजमान मनोज रवानी को माता काली जी के विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर पूजा पाठ करवाया । मौके पर बाबा मनोज रवानी, बिरजू महतों, अशोक महतों, तूफान कुमार, अमित कुमार बाउरी, दीपक कुमार, बीरबल बाबा, शिव कुमार, कोमल कुमारी, कुंती देवी, रीना देवी, दिया देवी सहित दर्जनों भक्तजनों मौजूद थे।