कतरास : कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है. वही कतरास में न्याय दिलाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया.लोगों ने हाथ में कैंडल लेकर वी वांट जस्टिस हत्यारे को फांसी दो महिलाओं को सुरक्षा दो महिलाएं अब नहीं सहेगी अत्याचार आदि नारे लगा रहे थे कैंडल मार्च समाजसेवी कन्हाई चौहान के नेतृत्व में निकला गया कैंडल मार्च में सैकड़ो महिलएं एवं पुरुष शामिल थे सबों के हाथों में तख्तियां थीं जिस पर वी वांट जस्टिस महिलाओं को सुरक्षा दो दोषी को अभिलंब फांसी दो अब महिलाएं नहीं सहेगी अत्याचार महिलाओं के खिलाफ हिंसा बंद करो आदि नारे लिखे हुए थे कैंडल मार्च सिनेमा हॉल से निकालकर कतरास नदी किनारे सूर्य मंदिर के पास सभा में तब्दील हो गई। कैंडल मार्च में मंदरा के मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार ,चंद्रवंशी समाज के बाघमारा प्रखण्ड के अध्यक्ष बिनोद रवनी,समाजसेवी भोलू यादव,सुजीत चौहान, सुधीर चौहान, अशोक चौहान,कामता चौहान, विनय चौहान,सुभाष महतो,टिंकू चौहान, प्रकाश यादव, जसीम आंसरी,बंटी आंसरी,जितेंद्र चौहान, बीके चौहान, उमेश चौहान,रवीन्द्र चौहान,संजय चौहान राहुल चौहान,सानिया चौहान,अमित चौहान अजीत चौहान, कृष्णा चौहान, अमर चौहान सोनू चौहान,डीके चौहान,महेशपुर पंचायत के मुखिया ममता वर्मा,गिरजा देवी,मन्द्र पंचायत के मुखिया,ललिता देवी,शिमा देवी,फुलवा देवी,मंजू देवी,पुनिया देवी बनवा देवी शिला देवी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts
याद किए किए निमाई दा: भारतीय क्लब में शोकसभा का किया गया आयोजन, नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय क्लब के सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपने प्रिय साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं कहा कि निमाई दा के निधन से समाज को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। निमाई दा क्लब के उपाध्यक्ष थे। क्लब ने अपना एक मार्गदर्शक साथी खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।
KATRAS | अधिवक्ता एवं जानेमाने कांग्रेसी नेता कपिलदेव सिंह का निधन, शोक की लहर
KATRAS | छाताबाद पांच नंबर निवासी अधिवक्ता कपिलदेव सिंह (75 वर्ष) का बुधवार को करीब पांच बजे निधन हो गया।…
KATRAS | विस्थापन की समस्या को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने BCCL से की वार्ता
KATRAS | कतरास क्षेत्र सभागार में ग्रामीण समस्याओं को लेकर वार्ता बीसीसीएल प्रबंधन उप महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, स्टेट अफसर…