
KATRAS | मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कतरास तिलातांड न्यू कॉलोनी क्वार्टर नंबर -330 के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी महेंद्र ठाकुर का नाती गौरव कुमार को पहली प्रयास में सफलता मिली है. नीट 2023 के ऑल इंडिया जर्नल रैंक में 15804, कैटिगरी रैंक -6506 एवं नेट मार्क्स 625 आउट 720, परसेंटेज -99.1979284 हासिल किया. गौरव की इस सफलता पर उनके नाना – नानी एवं मामा धर्मेंद्र ठाकुर के अलावे परिजनों में खुशी का माहौल हैं. गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सिनिडीह में में हुई. इसके बाद पटना जाकर मेडिकल की तैयारी किया. बचपन से ही गौरव का सपना डॉक्टर बनने का था. गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना – नानी, मामा एवं गुरुजनों को दिया हैं.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें