करमा पूजा 2024 | की पूर्व संध्या थाना प्रभारी ने की फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन

करमा पूजा 2024 | हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने स्थानीय थाना क्षेत्र के खरियो गांव स्थित शिव मंदिर में गुरुवार की शाम करमा पूजा,झूमर,नृत्य सहित कई कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन की. इसके पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,इस दौरान मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग उपस्थित थें. वहीं थाना प्रभारी द्वारा नृत्य,ढोल व नगाड़ा बजाने वाले टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया,थाना प्रभारी और पूरी पुलिस टीम को देख ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल रहा.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग की जानकारी देते हुए कई बातें कही,उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लोगों और पुलिस के बीच मित्रवत संबंध तथा विश्वास कायम रहता है. हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल हमेशा दूर दराज गांव में जाकर लगभग सभी पर्व त्योहारों में शामिल होने के साथ ही लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते है.