KATRAS | कतरास के माथाडीह फुटबॉल मैदान में श्री संकट मोचन क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश चौहान शामिल हुए। उन्होंने फाइनल के विजेता महाकाल क्लब माथाडीह व उपविजेता पलामू क्लब लोयाबाद को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। श्री राजेश चौहान ने इस दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार पढ़ाई मानसिक विकास के लिए जरूरी है उसी तरह से खेल शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। और हमें दोनो ही क्षेत्रों में आगे बढ़ना है तभी एक मजबूत देश का निर्माण होगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से खेलों को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपक चौहान, जमींदार चौहान, आकाश चौहान सहित चौहान बस्ती के सभी लोगों ने सहयोग किया।
Related Posts
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कतरास बाजार में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ, शहीद भगत सिंह चौक पर राजेन्द्र प्रसाद राजा ने किया झंडोत्तोलन, दी तिरंगे को सलामी
कतरास। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कतरास बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक में राजेन्द्र प्रसाद राजा ने झंडोत्तोलन…
श्रीश्री रानी सती दादी जी मंदिर कतरास का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव | कार्यक्रम के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
नयनाभिराम झांकी, शिव तांडव नृत्य एवं महाकाल आरती ने सबका मन भाया कतरास: श्री श्री रानी सती दादी जी मंदिर…