
KATRAS | शनिवार १४ अक्टूबर को छाताबाद निवासी समाजसेवी सरदार रिक्की सिंह की माता गुरमीत कौर के अंतिम अरदास एवं भोग (लंगर) कार्यक्रम में हिस्सा लेने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो रानी बाजार स्थित गुरूतेग बहादूर मेमोरियल हॉल पहुंचे। इस कार्यक्रम में श्री महतो अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे थे। श्री महतो रिक्की सिंह से िमलकर सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। मालूम हो कि सरदार रिक्की सिंह की माता गुरमीत कौर का निधन 7 अक्टूबर को हो गया था।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें