Katras : मुहर्रम पर्व को लेकर कतरास कोयलांचल में उत्साह का माहौल है.कतरास में पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. मंगलवार की रात एसएसपी एचपी जनार्दन ने कतरास क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. एसएसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था के लिये फ्लैग मार्च किया गया है.शांति भंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा.इधर बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज व कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.थानेदार ने बताया कि पर्व को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.
कतरास | मुहर्रम में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, एसएसपी एचपी जनार्दन ने लिया कतरास जायजा
