Ad
VK Tutorials

विश्व पर्यावरण दिवस | संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में चलाया गय वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए गए पेड़

विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस | वृक्ष धरती माता का श्रृंगार-सहदेव


कतरास: आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो एवं प्रबंधक मनोरमा देवी ने वृक्षारोपण किया साथ ही भाजपा नेता राजकुमार दुबे ने भी आम का पेड़ लगाए ।

निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि वृक्ष धरती मां के श्रृंगार होते हैं इसके बिना धरती अधूरी है वैसे तो वृक्ष ही हमारा जीवन है जिसके बिना हम जीवित भी नहीं रह सकते । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य कुमार शर्मा , प्रियांशु सोरेन, विजय कुमार ,शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित आदि थे।