कतरास: राणी सती दादी मंदिर का चार दिवसीय‍ 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव का हुआ आगाज, कार्यक्रम के पहले दिन पहुंचे कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, बोले-मां राणी सती दादी की महिमा अपार

कतरास (बाघमारा): पंचगढ़ी स्थ‍ित राणी सती दादीजी मंदिर का चार दिवसीय  26 वां भादो अमावस्या महोत्सव का आगाज हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार 31 अगस्त को भव्य कलश, निशान सह शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्त‍ि की अद्भुत छटा देखने को मिली। नयनाभिराम झांकी सबका मन मोह लिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

हांथों में तलवार सिर पर केशरिया साफा सैंकड़ों झांसी की रानियां बरबस लोगों की निगाहें अपनी ओर खींच रहा था। सुबह नौ बजे फोरलेन  स्थ‍ित राहुल चौक से शोभा यात्रा निकाली गई, जो कतरास बाजार, गुहीबांध, कतरास थाना चौक, होते हुए पंचगढ़ी बाजार स्थित राणी सती दादी मंदिर पहुंची। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह भव्या स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह बतौर अतिथि शामिल हुए। मौके पर मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री सिंह का चुन्दरी और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। श्री सिंह ने संध्या आरती कर रानी सती दादी की पूजा अर्चना की। उन्होंने समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मौके पर सुशील खेतान, डॉ विश्वनाथ चौधरी, राजू चौधरी, अर्जुन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, एडवोकेट बीएन चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर रहीस एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।