
KATRAS | कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला सब्जी पट्टी के समीप 13 जून को पारिवारिक विवाद में एक युवक राहुल गुप्ता ने अपनी चचेरी बहन निशा कुमारी (14 वर्ष) को गोली मार दी. गोली जांघ में लगी है. निशा के परिजन आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति गंभीर है. गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.