कतरास: श्री श्री राणी सती दादी मंदिर का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति के अध्यक्ष डॉ वीएन चौधरी ने बताया कि भादो अमावस्या की तैयारी पूरी कर ली गई है. 31 अगस्त को प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी,9 बजे निशान सह शोभा यात्रा, आकर्षक झांकी के साथ भगत सिंह चौक से निकल जाएगी. वहीं नर्मदेश्वर मंदिर से कलश यात्रा निकलेगा. शाम 4 बजे मेहंदी उत्सव का विशेष कार्यक्रम रखा गया है.1 सितंबर को प्रातः 9 बजे संगीतमय मंगल पाठ कोलकाता के मशहूर कलाकार श्वेता अग्रवाल एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा. 2 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दादी जी को फूलों से अभिषेक किया जाएगा. संध्या 6:30 बजे दादी जी का ज्योत पूजन, 7:30 बजे से ज्योति खन्ना एंड पार्टी कोलकाता द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. 3 सितंबर को प्रात: 4 बजे दादी जी को गुलाब जल युक्त गंगाजल से स्नान एवं श्रृंगार, प्रातः 8 बजे महा रुद्राभिषेक एवं हनुमान पूजन, संध्या 6:30 बजे दादी जी की महा आरती, संध्या 7 बजे 56 भोग, रात्रि 8:30 बजे दादी की शयन आरती की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीएन चौधरी, राजेश केडिया, राजकुमार मधु, प्रदीप सोनी, सुरेश शर्मा, सुनील चौधरी, सुशील चौधरी, महेश अग्रवाल, विजय राजगढ़िया, सुभाष बंसल, संतोष चौधरी, बजरंग अग्रवाल, मिंटू जालान आदि के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Related Posts
KATRAS | रेल आंदोलनकारी पहुंचे कतरासगढ़ स्टेशन, रेलबंदी के दौरान विजयी आंदोलन को किया गया याद
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में रेल पुलिस रहे तैनात Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…
KATRAS | IIT JEE ADVANCE क्वालीफाई करने वाले छात्र को बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया सम्मानित
KATRAS | इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा IIT JEE ADVANCE में 14990 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले बरोरा बस्ती निवासी एवं…
75th Republic Day | जेएमएम नेता राजेंद्र प्रसाद राजा अलग अलग स्थानों पर किया झंडोत्तोलन, दी राष्ट्र को सलामी
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता टिंकू सिंह एवं भैरवनाथ महतो, राजु खान, बिष्णु कुमार, संजय महतो, बिंदुल लाहिरी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने झंडोत्तोलन किया।