श्रीश्री रानी सती दादी जी मंदिर कतरास का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव | कार्यक्रम के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

नयनाभिराम झांकी, शिव तांडव नृत्य एवं महाकाल आरती ने सबका मन भाया

कतरास: श्री श्री रानी सती दादी जी मंदिर कतरास के द्वारा 26 वां चार दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य शोभा सह कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के पूर्व प्रातः समय प्रभात फेरी निकाली गई जो पुरे नगर का भ्रमण किया. उसके बाद सुबह 10 बजे भगत सिंह चौक से निशान सह शोभा यात्रा निकाली गई, जो कतरास बाजार, कलाली फाटक, गुहीबांध, सब्जी पट्टी मैन रोड होते हुए दादी मंदिर में समाप्त हो गई. शोभा यात्रा में 201 महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर एवं 151 कन्याएं हाथों में पताका लेकर चल रही थी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

शोभायात्रा में नयनाभिराम झांकी जिसमें श्री गणेश, शिव पार्वती, कृष्ण राधा व अन्य देवी देवताओं के रूप धारण किए हुए झांकी शामिल थी. जय दादी की जयकारे से पूरा कतरास गुंजमान हो गया. भक्तों की भक्ति देखकर लग रहा था राजस्थान का झुंझनू आज कतरास में उतर गया हैं.

डीजे व बैंड बजे की धुन पर युवक थिरकते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र कोलकाता से आए महाकाल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शिव पार्वती का तांडव नृत्य व शिव-काली – नर कंकाल लिए भूत पिशाच बने कलाकारो के नृत्य देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे।

इसके अलावे मंदसौर मध्य प्रदेश से आदिशक्ति मंडल की और से महाकाल उज्जैन की आरती, कोलकाता का राजस्थानी फायर की ग्रुप डांस, कोलकाता दीपशिखा से आए बैगपाइपर बैंड, कतरास नदी किनारे से दुर्गा वाहिनी की 50 युवतियों द्वारा तलवारबाजी, सरस्वती शिशु मंदिर एवं होली मदर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा का परेड बैंड जो शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी.

वही दादी जी का विग्रह सजा ट्रेलर में भक्ति गीत पर महिलाएं झूम रही थी. शोभायात्रा को देखने के लिए लोग अपने घरों की छत एवं सड़क के आसपास काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे. शोभायात्रा के मुख्य यजमान के रूप में दीपक वर्मा व उनकी धर्मपत्नी रेखा वर्मा माथे पर कलश लेकर आगे चल रहे थे.

शोभायात्रा के दौरान सामाजिक संगठन लायंस क्लब कतरास, महावीर मंदिर गुहीबांध, लायंस क्लब का कतरास प्रॉपर एवं कांग्रेस नेता रोहित यादव, भाजपा कतरास मंडल जेबीकेएसएस, जनशक्ति दल, के द्वारा पेयजल, फ्रूटी , बिस्कुट व जूस की व्यवस्था की गई थी.

पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का संकट मोचन मंदिर कमेटी एवं कांग्रेस नेता रोहित यादव एवं धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा में ये थे शामिल

धनबाद सांसद ढूलू महतो, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,कांग्रेस नेता रोहित यादव, जनशक्ति दल सुप्रीमो सूरज महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि शेखर सिंह, जेबीकेएसएस नेता प्रदीप महतो, समिति के अध्यक्ष डा. वीएन चौधरी, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, राजेश केडिया, सुनील चौधरी, महेश अग्रवाल, प्रदीप सोनी, मणी शर्मा, सुभाष बंसल, महेश पासवान, रितेश दुबे, कृष्ण कन्हैया राय, संजय अग्रवाल, डॉ स्वतंत्र कुमार, प्रभात मिश्रा, राकेश रंजन यादव, डॉ मधुबाला, वशिष्ठ चौहान, विष्णु चौरसिया दीपक अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, शशि अग्रवाल, सुरेश केडिया, बुलबुल राजगढ़िया, विनोद जालान, सुरेश अग्रवाल,राजू सिंह, अर्जुन अग्रवाल, अरुण मेहरा, बबीता गुप्ता, नूतन बैगड़, राजू सरदार, मनोज गुप्ता, अरुण मेहरा, प्रियंका चौधरी, कविता अग्रवाल आदि के अलावा दर्जनों समाज के लोग मौजूद थे.