कतरास : ट्रांसफर्मर खराब हो जाने के कारण विगत दो दिनों से कलाली फाटक स्थित रामपूजन नगर अंधकार में डूबा है। बरसात के दिनों की उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बावत मुहल्ले के लोगों ने टेलिफोनिक बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन मुहल्ले के लोग तिलाटांड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इधर इस बावत कांग्रेस नेता सह रामपूजन नगर निवासी शौकत खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के अधिकारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विभाग में अभी ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं है। पिछले दफा भी खराब होने पर हमलोगों ने आपसी चंदा कर ट्रांसफर्मर बनवाया था। श्री खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण रामपूजन नगर की पूरी आबादी प्रभावित है। खासकर इस उमस भरी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं। कल जब हमलोग अपनी समस्या को लेकर बिजली विभाग पहुंचे तो एसडीओ, जेई समेत अन्य बिजली कर्मी गायब पाए गए। मजबूरन हमलोगों को विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा। मौके पर मुहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद थे।
Related Posts
Dhanbad News || डीएवी +2 उच्च विद्यालय कतरास में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप: प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा मुद्दा
Dhanbad News || आर्य समाज कतरासगढ़ के प्रधान डॉ. मृणाल ने भारतीय क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएवी…
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
झंडा फहरा किया गया CITU धनबाद जिला कमिटी की बैठक || बीसीसीएल कतरास क्षेत्रीय क्लब में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व देश के शहीदों को किया गया याद
कतरास : CITU जिला कमिटी धनबाद का विस्तारित बैठक कतरास क्लब, BCCL कतरास क्षेत्र में दिन 12 बजे से जिला…