कतरास : ट्रांसफर्मर खराब हो जाने के कारण विगत दो दिनों से कलाली फाटक स्थित रामपूजन नगर अंधकार में डूबा है। बरसात के दिनों की उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बावत मुहल्ले के लोगों ने टेलिफोनिक बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन मुहल्ले के लोग तिलाटांड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इधर इस बावत कांग्रेस नेता सह रामपूजन नगर निवासी शौकत खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के अधिकारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विभाग में अभी ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं है। पिछले दफा भी खराब होने पर हमलोगों ने आपसी चंदा कर ट्रांसफर्मर बनवाया था। श्री खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण रामपूजन नगर की पूरी आबादी प्रभावित है। खासकर इस उमस भरी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं। कल जब हमलोग अपनी समस्या को लेकर बिजली विभाग पहुंचे तो एसडीओ, जेई समेत अन्य बिजली कर्मी गायब पाए गए। मजबूरन हमलोगों को विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा। मौके पर मुहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद थे।
Related Posts
KATRAS | कारगिल विजय दिवस पर सेना व देश वासियों को दी बधाई
KATRAS | झामुमो के राजेन्द्र प्रसाद राजा, संजय महतो, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार बाउरी, हरीश बाउरी, उमाकांत महतो, अरूण दास,…
Koyla Ka Kala Karobaar || लोयाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर CISF ने की छापेमारी, कोयला माफियाओं में हड़कंप
कोयला माफियाओं द्वारा आए दिन कोयले का अवैध भंडारण किया जाता है, भारी मात्रा में भंडारण होने के बाद ट्रक के माध्यम से बहार भेज दिया जाता है। वहीं इस कारवाई से क्षेत्र के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है
Shrimad Bhagwat Katha || कतरास के कतरी नदी तट पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन बोले पूज्य श्री सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज-मानव जीवन में धर्म और संस्कार का महत्व
Shrimad Bhagwat Katha || पूज्य श्री सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज ने आज की कथा में अपने भक्तों को मानव जीवन…