Dhanbad: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धनबाद जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चला रहा है. इस कड़ी में आज सुबह नगर निगम की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त संतोषणी मुर्मू सफाई कर्मियों के साथ शामिल हुए. रैली बरटांड़ बस स्टैंड से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गई और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील की.
