कतरास: सलानपुर बस्ती में सोमवार 20 मई को गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो जीत के लिए राष्ट्रीय जनता दल कतरास नगर अध्यक्ष बिनय पासवान के नेतृत्व में दौरा सह जनसंपर्क किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मथुरा महतो के भाई बसंत महतो उपस्थित थे। सलानपुर बस्ती के आम जनता से भेंटकर हर दुख सुख में साथ देने की बात की और भारी से भारी मतों से महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को जिताने की प्रार्थना की। पदयात्रा मे। परितोष महतो, शंकर चौहान, अमीत चक्रवर्ती, प्रदीप पांडेय, बिनय पासवान, विक्की मलाकार, रणजीत पाडे, लाला, परवेज एकबाल, मदसुदन सिंह, मनोज गुप्ता, विपीन पासवान, विजय यादव, बांबी यादव आदि शामिल थे।
Loksabha Election 2024: मथुरा प्रसाद महतो को जिताने विनय पासवान के नेतृत्व में किया गया सघन जनसंपर्क, लोकतंत्र को बचाने मांगे गए वोट
