LOYABAD | बकरीद पर्व को लेकर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

LOYABAD | बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने को लेकर सोमवार को लोयाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी राजन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ,सामाजिक कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि, शांति समिति सदस्य समेत दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.वहीं थाना प्रभारी राजन राम ने बैठक के दौरान लोगों से थाना क्षेत्र में बकरीद पर्व में कितने जगहों में नमाज किस – किस समय में अदा होगी इसकी जानकारी ली ओर बकरीद पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. साथ ही क्षेत्र के लोगो से बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की.उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी सूरत में सामाजिक महौल खराब न हो इसके लिए असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपतिजनक पोस्ट किया गया तो पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.अगर किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो अविलम्ब इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल संख्या (94317 06397) पर सूचित करे.बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था रहेगा. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी और पूरी सर्तकता बरती जाएगी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने सुझाव दिए और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराने का भरोसा दिया.इस दौरान कई लोगों ने क्षेत्र में हो रही समस्या से भी थाना प्रभारी को अवगत कराया.मौके पर असलम मंसूरी,राजकुमार महतो,महावीर पासी,केदार पासवान,एसआई निरंजन महतो, एएसआई सीपी मेहता, एएसआई प्रताप उरांव,एएसआई सिंधु कुमारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *