LOYABAD | होके मायूस तेरे दर से कोई खाली न गया…

जनशक्ति‍ दल के सुप्रीमो सूरज महतो पहुंचे बाबा के दरबार, लगाई हाजरी!, चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौट कर मैं न जाऊँगा ख़ाली!, कुछ नवासों का सदक़ा अता हो दर पे आया हूँ बन कर सवाली! हक़ से पाई वो शान-ए-करीमी, मर्हबा दोनों-आलम के वाली!, उस की क़िस्मत का चमका सितारः जिस पे नज़र-ए-करम तू ने डाली!

LOYABAD | बुधवार को जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो सूरज महतो कोयलांचल के बहुप्रसिद्ध लोयाबाद स्थ‍ित अजीज शाह बाबा के मजार पर हाजरी लगाई। श्री महतो ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की ओर पूरे बाघमार वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व महतो अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नगर भ्रमण किया। इसी दौरान वे मजार पहुंचे और चादरपोशी की। उन्होंने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बुराई, बेरोजगारी को समाप्त कर समाज में अमन-चैन व भाईचारा कायम करने की दुआ मांगी। मजार पहुंचने पर कमेटी के लोगों ने श्री महतो का स्वागत करते हुए स्नेह, व आशीर्वाद दिया और कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बह रहे बदलाव इस बयार में हम आपके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *