
MAHUDA | गुरूवार 5/10/2023 को जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो महुदा स्थित राधा नगर निवासी निलकंठ सिंह के पिता स्व0 उमाशंकर सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में उनके आवास पहुंचे एवं उनके परिवार के सदस्यों को संत्वाना देते हुए कहा कि इस दुखद समय में जनशक्ति दल आप लोगों के साथ है। श्राद्ध कार्यक्रम में सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, अजय सिंह, दशरथ सिंह, विवेक सिंह आदि लोग शामिल थे।
