कतरास । 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगला आरती समिति कतरास एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति संगीतमय संध्या का आयोजन 15 अगस्त संध्या 7:00 बजे राजेंद्र क्लब कतरास बाजार के प्रांगण में किया गया है । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं भारतमाता पर माल्यापर्ण किया उसके उपरांत गणेश जी की वंदना एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ततपश्चात रास्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का कारवां धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ते गया। सभी स्रोताओं ने देश भक्ति में लीन होकर कार्यक्रम की बहुत सराहना की । आगे भी समिति इसी तरह धर्महित एवं राष्ट्रीयहित के कार्यक्रम के लिए आगे भी प्रयासरत रहेगी ।
कांको मोड़ स्थित जमुआटाड़ निवासी बीसू मंडल की पुत्री परिणय सूत्र में बंध गई। खुशी के मौके का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो भी गवाह बने। शादी समारोह में शामिल होकर श्री महतो ने वधू को सहृदय आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर दल के अन्य साथी भी मौजूद थे।