मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

रांची: मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार की देर रात के करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है. जबकि पांच जवानों के घायल होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार, सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी. जबकि पांच जवान घायल हो गये. मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. वहीं दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है. बता दें कि मंगलवार देर रात मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वो पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आये.