Love Relationship and Family Pressure in Meerut: किशोरी का प्रेम प्रसंग, घर छोड़ने की घटना, आत्महत्या की कोशिश और बिचौलिए की मौत ने मचाई सनसनी
Meerut Love Affair Tragedy: 29 जून 2025 — उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव, आत्महत्या की कोशिश और बिचौलिए की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
किशोरी का प्रेम संबंध और कोर्ट मैरिज की तैयारी
खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी का आसपास के गांव के युवक से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात स्कूल आते-जाते होती थी और यही से उनका रिश्ता गहराने लगा। जब यह बात परिवारवालों को पता चली तो उन्होंने सख्त विरोध किया। इसके बावजूद दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दे दिया।
जल्दबाज़ी में परिवार ने तय कर दिया रिश्ता
प्रेम संबंध रोकने के उद्देश्य से लड़की के परिवार ने जल्दबाज़ी में उसका रिश्ता परतापुर क्षेत्र के एक युवक से तय कर गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी। लेकिन 14 जून को किशोरी अचानक प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने किया रेस्क्यू, पर मानसिक दबाव ने ली जान
सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस ने प्रेमी के घर से किशोरी को बरामद किया और दोनों परिवारों को थाने बुलाया गया। आपसी सहमति के बाद किशोरी को उसके स्वजनों के हवाले कर दिया गया। लेकिन अगली ही सुबह, 15 जून को किशोरी ने जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के बाद उसे मामा के घर भेज दिया गया।
बिचौलिए की हार्ट अटैक से मौत
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा मानसिक तनाव में वह बिचौलिया आ गया, जिसने लड़की का रिश्ता तय कराया था। उसे लगने लगा कि उसकी वजह से दो परिवारों की इज्जत दांव पर लग गई। इसी तनाव में 18 जून को उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन इतने आहत और डरे हुए थे कि उन्होंने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।