Mehul Choksi: आतंकी तहव्वुर राणा के बाद अब घोटालेबाज हीरा कारोबारी पर सख्त कार्रवाई के संकेत, प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में हुई गिरफ्तारी
Mehul Choksi: हीरा कारोबारी और PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब भारत सरकार ने चौकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज कर दी है। Mehul Choksi Extradition from Belgium को लेकर सीबीआई और ईडी सक्रिय रूप से बेल्जियम प्रशासन से संपर्क में हैं।
फर्जी दस्तावेजों से बेल्जियम में रह रहा था चौकसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौकसी ने बेल्जियम में फर्जी दस्तावेजों और झूठे घोषणापत्र के सहारे रहने की कोशिश की थी। उसने न तो अपनी भारतीय नागरिकता बताई और न ही एंटिगुआ की। बताया जा रहा है कि चौकसी अपनी पत्नी प्रीति चौकसी के साथ वहां रह रहा था, जो बेल्जियम की नागरिक है।
बेल्जियम की अदालत से जमानत मिलने में हो सकती है देर
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद चौकसी को जल्दी जमानत मिलना मुश्किल है। सीबीआई और ईडी मिलकर बेल्जियम अधिकारियों के साथ कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रत्यर्पण की दिशा में कार्य कर रही हैं।
इंटरपोल ने 2022 में हटाया था रेड नोटिस
साल 2018 में इंटरपोल ने मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, लेकिन 2022 में इसे हटा लिया गया था। चौकसी ने दावा किया था कि भारतीय एजेंसियों ने 2021 में उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से किडनैप कर डोमिनिका ले गए थे। इस मामले में भी वह कानूनी लड़ाई लड़ता रहा।
हजारों करोड़ के घोटाले में वांछित
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में चौकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी मुख्य आरोपी हैं। 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस घोटाले के बाद 2018 में दोनों देश छोड़कर भाग गए थे। नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है और वह भी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है।
ईडी ने दाखिल की थी तीसरी चार्जशीट
2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मेहुल चौकसी, उनकी पत्नी प्रीति और अन्य के खिलाफ तीसरी चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़े कई गंभीर आरोप शामिल हैं।