कतरास. छाताबाद कैलूडीह स्थित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में झामुमो के बैनर तले पांच दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन वार्ता के बाद समाप्त कर लिया गया. रविवार को गोविंदपुर एरिया 3 के महाप्रबंधक कार्यालय में एसटीजी डेको कंपनी प्रबंधन,झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी कतरास पुलिस एवं बीसीसीएल प्रबंधन के साथ महाप्रबंधक जीसी साहा के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुईं और वार्ता सफल रही. झामुमो के और से जो मांगे रखी गई थी उसे 10 दिन का समय लेकर मान लिया गया. वार्ता में एसटीजी डेको कंपनी के प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी से निकाले गये 50 कर्मचारियों को पुनः बहाली, पहचान पत्र निर्गत करने, खान दुर्घटना में क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत लाभ, अगले 10 दिनों में देने व सकुशल कर्मचारियों का वेतनमान अप्रैल 2024 से एरियर के साथ भुगतान पर सहमति बनी. तथा एक पांच सदस्य कमेटी बनाई गई हैं जिसमें शहजाद अंसारी,असलम अंसारी ऊर्फ बबलू,राजेश यादव, राजा अंसारी व राहुल कुमार यादव जो आउटसोर्सिंग कंपनी का संचालन करेगी. मजदूरों की जो भी समस्या होगी उसकी देखरेख यह पांच लोगों की कमेटी करेगी. खदान के अंदर कार्य करने वाले कर्मियों को फॉर्म ए रजिस्टर सीएमआर 2017 में दर्ज किया जाएगा. वार्ता में अजमूल अंसारी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन एवं एसटीजी कंपनी प्रबंधन के समक्ष जो मांगे रखी गई थी उसे मान लिया गया. दोबारा यदि कंपनी बात से पलटती है तो पुनः कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा और इसके बाद वार्ता नहीं होगी. वही एरिया तीन के महाप्रबंधक जीसी साहा ने बताया कि सभी मुद्दों पर बात की गई है एचपीसी की मांग जो हो रही है वह नियमानुसार की जाएगी. वार्ता में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. माइंस को चालू करवा दिया गया है.वार्ता में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी, बाघमारा प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहजाद अंसारी, असलम अंसारी ऊर्फ बबलू अंसारी,राजेश यादव, एसटीजी डेको प्रबंधक मधु सिंह, वाईके सिंह,चंद्रमा सिंह गोविंदपुर एरिया के महाप्रबंधक जीसी साहा,परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार,कतरास थानेदार असित कुमार सिंह आदि शामिल थे.
Related Posts
भाजपा कतरास मंडल कार्यालय में किया झंडोत्तोलन, नए मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने दी तिरंगे को सलामी, सम्मानित
कतरास । भाजपा कतरास मंडल कार्यालय पचगढ़ी बाजार सब्जी पट्टी में समस्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं के उपस्थिति में झंडातोलन…
शोक संवेदना | पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल की पत्नी का निधन
शोक संवेदना | कतरास: गुरूवार दिनांक 3 अक्टूबर के रात्रि तकरीबन 9 बजे पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल की धर्मपत्नी…
छाताबाद 5 नंबर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदानों को किया गया याद
कतरास: छाताबाद 05 नंबर चैतुडीह अम्बेडकर चौक स्थित अंग्रेजों से आजादी दिलाने में संघर्ष कर हँसते-हँसते फासीं को चुम लिए,…