
KATRAS | दिनांक 31-7-2023 को संध्या 8 बजे महान् साहित्यकार,स्वतंत्रता सेनानी प्रेमचन्द जी की जयंती भारतीय क्लब में मनाई गई। जनवादी लेखक संघ,कतरास शाखा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र राजा ने की। इस अवसर पर निमाई मुखर्जी,प्रभात मिश्रा,बिष्णु कुमार,नासिर खान,जेडी बनर्जी,रविन्द्र विजन,संदीप कुमार बाउरी,समीर चक्रवर्ती, महेंद्र पाठक,मनोज सिन्हा, हरीश बाउरी सहित कई साथियों ने प्रेमचंद की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें