महाप्रबंधक राजकुमार ने की मां काली की आराधना, बीसीसीएल कर्मियों ने किया स्वागत

कतरास। रामकनाली कोलियरी प्रांगण में कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार का स्वागत् किया गया। महाप्रबंधक महोदय रामकनाली कोलियरी में लम्बे समय तक पदस्थापित थे। रामकनाली पहुंच कर सभी विभागों में गए और कर्मियों से मिले तथा हाल समाचार लिए। खदानों की स्थिति से भी अवगत हुए।
रामकनाली काली मंदिर जाकर कर मां काली की पूजा की और कतरास क्षेत्र की तरक्की एवं सुरक्षा की कामना की।ढोल-ढाक बजाना के साथ आरती की गई।पूजा के पश्चात स्वागत समारोह में शामिल हुए।
मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री राजकुमार अग्रवाल को मजदूर,अधिकारी एवं रामकनाली के निवासियों की तरफ से बुके‌ प्रदान कर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि मैं आप के बीच आकर बहुत अपनापन महसूस कर रहा हूं मैं आप सभी का आभारी हूं कि आप लोगों ने मुझे याद रखा,भुलें नहीं है। रामकनाली के सहयोग से ही कतरास क्षेत्र अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा। मैं रामकनाली सहित पूरे कतरास क्षेत्र के लिए काम करुंगा,आपलोगों के लिए मेरा कार्यालय का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। समारोह को प्रबंधक हरे राम चौधरी,नागदेव यादव, बिमलेश चौबे,राजेश मंडल, राजेश सिंह, गोवर्धन महतो, सतिश विद्यार्थी, पी उपाध्याय, रघुनंदन विश्वकर्मा, मो.रहमान मो.रियाज एवं कई मजदूरों ने सम्बोधित और हरेंद्र राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp