प्रथम दिन अध्यक्ष 2, कार्यकारी अध्यक्ष 2, महासचिव 3, उपाध्यक्ष 3, कोषाध्यक्ष 2, संगठन सचिव 2 ,सह सचिव 3 पदों के लिए कुल 17 सदस्यों ने नामांकन पत्र किया दाखिल अध्यक्ष पद की 1 दावेदार ने नामांकन पत्र खरीदा ।
कतरास : प्रेस क्लब चुनाव के लिए प्रथम दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए इंद्रजीत पासवान, जितेंद्र पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रसाद साव, अब्दुल गफूर अंसारी, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा, तफाजूल अंसारी, सियाशरण मनोज, महासचिव राम कुमार पांडे, विनय वर्मा, विनोद रजक, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सुमन सिंह, सह सचिव सुनील बर्मन, दीपक गुप्ता, मो. सामीद खान, संगठन सचिव धनजी यादव, सत्येंद्र तिवारी आदि शामिल है. प्रत्याशियों ने क्लब के संरक्षक सह निर्वाचन समिति 2024 के दिलीप वर्मा, उमेश श्रीवास्तव, अजय राणा, मुस्तकीम अंसारी और राजकुमार मधु जी के मौजूदगी में दिया गया। अध्यक्ष पद के दावेदार निकेश पांडे ने भी नामांकन पत्र लिया । प्रेस क्लब कतरास में प्रबंध समिति चुनाव 2024-27 को लेकर सदस्यों के बीच रस्साकसी तेज हो गयी है। यहां लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया हैं. चुनाव को लेकर पत्रकारों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैप्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान एकमात्र उम्मीदवार हैं जो प्रेस क्लब कतरास को ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्षेत्र के पत्रकारों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है पत्रकार मतदातायो में यह विश्वास हो रहा है कि अब जीतने वाले जितेंद्र पासवान पत्रकारों के लिए रोटी कपड़ा मकान सुनिश्चित करवाएंगे। पत्रकार के हित की बात 14 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं, पत्रकार जितेंद्र पासवान कोरोना काल में समाज और पत्रकारों के लिए अपने कलम से हर समस्या का समाधान कराया है, इस क्षेत्र में निडर शाहसी स्वभावशील सामाजिक विचारधारा से जाने जाते हैं। पत्रकारों के हित की बात करना गुनाह नहीं , लेकिन पत्रकारों को छोड़ कर अधिकारी कि चापलूसी करना गुनाह जरूर है* जो पत्रकारों को धोखा दिया उनको वोट के चोट से जवाब दें,
watch instagram stories anonymously [url=https://anon-inst.com/]watch instagram stories anonymously[/url] .