मजदूर नेता व मजदूरों ने भी किया योग व प्रणायाम || अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दिया बढ़ावा

कतरास । रामकनाली कोलियरी स्थित काली मंदिर सामुदायिक भवन में मजदूरों ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। मजदूर योगा केंद्र के संचालक सह मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा के देख-रेख में मजदूर साथियों ने विभिन्न मुद्राओं मे प्रणायाम एवम् योग किया। जिसमें मुख्य रूप से कैलाश भुइंया, राकेश महतो, रामदास पांडेजी, भरत बाउरी, सुबोध बाउरी एवं अन्य मजदूर साथीगण उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp