कतरास: सिजुआ के मोदीडीह स्थित झारखंड पब्लिक एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन समाजसेवी मोहनलाल नोनिया ने किया। मौके पर स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र प्रसार महतो ने दिया। श्री महतो ने जंग-ए-आजादी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Related Posts
KATRAS: एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में चौथे दिन धरना-प्रदर्शन जारी
बेरोजगार मजदूरों कि और से मो रहमान व अन्य मजदूरों ने बताया कि कंपनी में रोजगार को लेकर 1 साल से सभी ने एक साथ रिज्यूम डाला था जिसमें कुछ लोगों की नौकरी लग गई जिनकी नौकरी लगी वह किसी के बहकावे में आकर एचपीसीके तहत वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं
कांवरियों का जत्था देवघर रवाना:बोलबम के नारों से गुंज्यमान हो उठा कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन
कतरास: शनिवार 10 अगस्त को छाताबाद 05 नंबर दास बस्ती स्थित ‘विरता क्लब’ से जुड़े कांवरियों का एक जत्था बाबाधाम…
KATRAS : डॉक्टर पाड़ा में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, अस्सी लोगों ने कराई जांच
शिविर मे लगभग अस्सी (80) लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया। इस अवसर पर मुख्यरूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के संग्रक्षक राजेश स्वर्णकार,मंदिर सामिति का अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,सचिव श्री काजल सेंगुप्ता,सचिव श्री शिबू सेंगुप्ता,संग्रक्षक श्री एस एन नियोगी श्री लालू राय एवं विनोद प्रमाणिक तथा आई डी एफ सी फर्स्ट भारत से दयानन्द पासवान,सूरज पाण्डेय,दीपक कुमार एवं ए एस जी आई अस्पताल से श्याम कुमार श्रीवास्तव , संजय रजक उपस्थित हो कर शिविर का सफल रूप से संचालन किये।