मरीज की मौत पर अस्पताल परिसर में परिजनों ने किया हंगामा-तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के भगतसिंह मोड़ स्थित एक नर्सिंग होम मे गुरुवार को बर्णपुर लकड़ा साता इलाके के रहने वाले 50 वर्षीय दिलीप पासी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर मे जमकर बवाल काटा है, उन्होने मृतक दिलीप पासी की इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए यहा कहा है की सीने मे दर्द होने की वजह से दिलीप पासी को अस्पताल मे रविवार को भर्ती करवाया गया था, जिनकी आज मौत हो गई है
उन्होने यह भी आरोप लगाया की उनके मरीज को चिकित्सक ए. बोशाक इलाज कर रहे थे, इलाज के दौरान चिकित्सक ने उनके मरीज की तमाम तरह की शारीरिक जाँच करवाई, कई प्रकार का दवा भी चलाया बावजूद उसके आज उन्होंने कहा की उनके मरीज दिलीप पासी की मौत हो गई..
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया की जब उनके मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर थी तो वैसे स्थिति मे उन्होंने उनके मरीज को कहीं और क्यों नही रेफर किया, क्यों उनके मरीज को मरने तक इंतजार किया गया, उन्होने यह भी आरोप लगाया की एक सोची समझी साजिश के तहत अस्पताल प्रशासन मरीजों से पैसे लूटने का काम कर रही है, जिस साजिश मे उनके मरीज की जान चली गई है. वहीं घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती हो गई है और पुलिस लगातार गुस्से मे अपना आपा खोए मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने मे लगी है, वहीं मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है और वह न्याय के लिये अस्पताल के बाहर बैठ गए हैं.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp