Sunday, September 8, 2024
Homeराष्‍ट्रीयनीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक: माइक बंद होने से...

नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक: माइक बंद होने से नाराज बैठक छोड़कर चली गईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, नीतीश भी नहीं पहुंचे

नई दिल्ली । नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को शुरू हुई है। बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं। बैठक में बोलते समय माइक बंद होने से नाराज सीएम ममता नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकल गईं। उन्होंने कहा, कि मैं बोल रही थी, और माइक बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि बैठक से इंडिया गठबंधन के 7 सीएम पहले ही बॉयकॉट कर चुके हैं। इससे पहले बैठक के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, असम सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पहुंचे। वहीं इंडिया गठबंणधन में शामिल पार्टियों वाले 7 राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही इनकार कर दिया था। इन सात राज्यों में केरल और झारखंड समेत तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब शामिल हैं। खास बात यह है कि एनडीए का हिस्सा जेडीयू के नीतीश कुमार ने भी बैठक से दूरी बनाई हुई है, उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बैठक में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी है। बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब वो बोल रहीं थीं, तब उनका माइक बंद कर दिया गया। इससे नाराज ममता बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। नाराज ममता बैठक कक्ष से बाहर आईं और उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा था। उनका माइक ही बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि मुझे बोलने क्यों नहीं दिया जा रहा, बोलने से क्यों रोका जा रहा? यह भेदभाव मेरे साथ क्यों कर रहे हैं? विपक्ष से सिर्फ मैं ही हूं, इसके बाद भी बोलने नहीं दिया जा रहा। ऐसा करना न सिर्फ मेरा बल्कि बंगाल का अपमान है और यह सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023