नई दिल्ली । नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को शुरू हुई है। बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं। बैठक में बोलते समय माइक बंद होने से नाराज सीएम ममता नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकल गईं। उन्होंने कहा, कि मैं बोल रही थी, और माइक बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि बैठक से इंडिया गठबंधन के 7 सीएम पहले ही बॉयकॉट कर चुके हैं। इससे पहले बैठक के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, असम सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पहुंचे। वहीं इंडिया गठबंणधन में शामिल पार्टियों वाले 7 राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही इनकार कर दिया था। इन सात राज्यों में केरल और झारखंड समेत तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब शामिल हैं। खास बात यह है कि एनडीए का हिस्सा जेडीयू के नीतीश कुमार ने भी बैठक से दूरी बनाई हुई है, उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बैठक में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी है। बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब वो बोल रहीं थीं, तब उनका माइक बंद कर दिया गया। इससे नाराज ममता बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। नाराज ममता बैठक कक्ष से बाहर आईं और उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा था। उनका माइक ही बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि मुझे बोलने क्यों नहीं दिया जा रहा, बोलने से क्यों रोका जा रहा? यह भेदभाव मेरे साथ क्यों कर रहे हैं? विपक्ष से सिर्फ मैं ही हूं, इसके बाद भी बोलने नहीं दिया जा रहा। ऐसा करना न सिर्फ मेरा बल्कि बंगाल का अपमान है और यह सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है।
Related Posts
वायनाड में कुदरत के आफत के बाद अब मानवता शर्मसार करने वाली घटनाएं आने लगी हैं सामने, वीरान घरों में चोरी व लूट की घटना हुई आम बात
भूस्खलन का दंश झेल रहे कई परिवार अपना घर छोडऩे के लिए मजबूर हैं। वीरान पड़े घरों में लगातार चोरी और लूटपाट के समाचार मिल रहे हैं। कई लोगों ने पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चोरी-लूटपाट की घटना के बाद उस इलाके में जहां पर भूस्खलन पीडि़तों के खाली घर हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिन घरों को उन्होंने छोड़ा है वहां अब चोर-उचक्कों का आना-जाना बढ़ गया है।
Squadron Leader Mohana Singh Becomes The First Woman Pilot To Fly Tejas | मोहना सिंह आईएएफ के तेजस लड़ाकू स्क्वाड्रन का हिस्सा बनने वाली भारत की पहली महिला पायलट
Squadron Leader Mohana Singh Becomes The First Woman Pilot To Fly Tejas | 2020 में नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा…
One Nation, One Election Bills: पक्ष में 269 और विरोध में 198 वोट, कांग्रेस बोली- सरकार के पास बहुमत नहीं, बिल पर गर्मागर्म बहस और वोटिंग, विपक्ष ने जताई आपत्ति
One Nation, One Election Bills: मंगलवार को लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए 129वां संविधान (संशोधन) बिल पेश…