नेपाल:पोखरा से काठमांडू जा रही UP नंबर की बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत; 40 लोग थे सवार

नेपाल । पोखरा से काठमांडू जा रही बस शुक्रवार को नदी में गिर गई। बस में 40 भारतीय सवार थे। 40 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस नेपाल में पोखरा से 70 किमी दूर तनुहान जिले में गोरखपुर की बस (यूपीएफटी 7623) मार्स्यांगडी नदी में गिरी। बस प्रयागराज से महाराष्ट्र के 42 पर्यटकों को लेकर चित्रकूट होते नेपाल गई थी। चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक के पास स्थित केसरवानी ट्रेवल के ऑफिस जाकर बस बुक कराई थी।कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

चालक सहित 14 यात्री की मौत

बस में 42 लोग सवार थे। हादसे में गोरखपुर के पिपराइच, भगवानपुर (तुरवा) के रहने वाले चालक मूर्तूजा उर्फ़ मुस्तफ़ा और महाराष्ट्र के रहने वाले 14 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की सूचना है।