नेशनल जूनियर पावरलिफ्टिंग एवं राँची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप | मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को आर्य व्यायामशाला में किया गया सम्मानित

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास | आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर कतरास में एक सादे समारोह आयोजित कर पंजाब में संपन्न हुए नेशनल जूनियर पावरलिफ्टिंग एवं राँची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें की जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब के पटियाला में 16जून से 21 जून को संपन्न हुआ था. जिसमें झारखंड से कतरास से आयुष कुमार गुप्ता एवं अंकुश विश्वकर्मा ने हिस्सा लिया. आयुष गुप्ता ने 59 किलोग्राम वर्ग के बेंच प्रेस में 147.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वही अंकुश विश्वकर्मा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया.

इस चैंपियनशिप में पूरे भारत के सभी राज्यों से एक से डेढ़ हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वही राँची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में व्यायामशाला के धनेश्वर राय ने 66 किलोग्राम वर्ग के फुल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 545 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं डेड लिफ्ट में 230 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड गोल्ड मेडल प्राप्त किया. धनेश्वर ने दो गोल्ड जीता. वही सुमित साव 74 किलोग्राम वर्ग में फुल पावर लिफ्टिंग में 500 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं आकाश रवानी ने 59 किलोग्राम वर्ग में 205 केजी डेडलिफ्ट मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मौके पर व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य,कतरास प्रेस क्लब के महासचिव विनय वर्मा, रणधीर बर्मन, दीपक गुप्ता, अभय बर्मन,मानिक महतो,राहुल साव, प्रिंस कुमार, सागर साव,अमन चौहान,आकाश चौहान,आनंद कुमार, राहुल कुमार, पवन यादव,गुड्डू रवानी,विष्णु विश्वकर्मा, पीयूष कुमार, आदि के अलावे दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.