नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अब टिकट बंटबारे को लेकर अपनी रणनीति बदलती नजर आ रही है। अब केवल किसी बड़े नेता की सिफारिश से टिकट नहीं मिलेगा। केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। ये बात हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में टिकट बंटबारे को लेकर राहुल गांधी ने छोटे-बड़े नेताओं को लेकर शर्तें साफ कर दी हैं। देश में जल्द ही होने जा रहे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों में उठापटक भी। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में सोमवार को इससे जुड़े कई बड़े फैसले लिए। इन राज्यों में टिकटों के बंटवारे को लेकर राहुल गांधी ने सख्त रुख अपनाया है। राहुल गांधी ने ये भी साफ कर दिया कि किसी नेता के बड़े होने भर से उसे टिकट नहीं मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का नेता बड़ा है और जीत सकता है लेकिन अगर उसके ऊपर भ्रष्टाचार, गंभीर मुकदमे, महिला या दलित के खिलाफ गंभीर अपराध की श्रेणी में मुकदमा दर्ज है तो उसको टिकट नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पार्टी भी सर्वे करवा रही है इसलिए आपकी छानबीन से आए नाम और सर्वे के नाम का मिलान भी हम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कितना भी बड़ा नेता हो सिर्फ उनकी सिफारिश के आधार पर टिकट नहीं देना है बल्कि मजबूत पार्टी कार्यकर्ता को टिकट देना है भले ही उसका नाम कोई बड़ा नेता न ले। उन्होंने कहा कि बाहर से आए नेता को सिर्फ इस आधार पर टिकट नहीं देना है कि वो जीत सकता है और उसके पास संसाधन हैं, पार्टी के नेता की अगर जीतने की संभावना है तो प्राथमिकता उसको ही देनी है।
Related Posts
DHANBAD | बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिले धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री…
NEW DELHI : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 105वें जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत के लिए इंदिरा गांधी एक जन नेता, प्रधानमंत्री थीं, मेरे लिए, मेरी दादी मेरी शिक्षक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp NEW DELHI : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने…
‘भारत छोड़ो’ की याद, जब आम भारतीय ‘करो या मरो’ की शपथ लेकर सड़कों पर उतरे थे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp नयी दिल्ली : 9 अगस्त 1942 को भारतीय…