NICHITPUR | विधायक के पहल पर मिला सड़क बनाने का अनापत्ति पत्र

NICHITPUR | ईस्ट बसुरिया के मल्लाह बस्ती चौक के पास जर्जर सड़क मरम्मती की मांग स्थानीय लोगों द्वारा कई बार किया गया। स्थानीय लोगों में रंजीत प्रसाद, संजय निषाद,गोपी निषाद के नेतृत्व में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से जर्जर सड़क को बनाने की मांग रखी थी। मथुरा प्रसाद महतो के पहल पर बीसीसीएल प्रबंधक से बात की गई। जिसके बाद बाघमारा अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर मथुरा प्रसाद महतो ने पहल की। जिसके बाद अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधक को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। अब मल्लाह बस्ती चौक के पास सड़क निर्माण का कार्य होने की उम्मीद बढ़ गई है। जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय समाजसेवी रंजीत प्रसाद ने कहा कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पहल पर सड़क निर्माण को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया है। जिसके बाद सड़क निर्माण की उम्मीद बढ़ गई है।

दुर्घटना की बनी रहती थी संभावना
रंगुनी पंचायत के मल्लह चौकी में जर्जर सड़क के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। छोटे वाहन चालको को भारी समस्या होती थी।हल्की बारिश में भी गढेनुमा सड़क कीचड़ से पट जाता है। जिससे लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती थी। अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही मल्लाह बस्ती चौक में सड़क निर्माण कार्य चालू हो जाएगी। मौके पर कैलाश मल्लाह, मुकेश निषाद, राजेंद्र निषाद, दुखन मल्लाह,पंकज सिंह राम बल्लभ सिंह आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *