NIRSA | निरसा विधानसभा अंतर्गत कलियासोल पंचायत सचिवालय में आजसू पार्टी प्रखण्ड कमिटी का बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू मंडल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने कहा कि आगामी 17 जून 2023 को धनबाद बैंक मोड़ परिक्षेत्र मे आजसू पार्टी का आयोजित कार्यक्रम “मिलन समारोह” को सफल बनाने हेतू सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाने को कहा है। इस क्रम में दर्जनों लोग दूसरे दल को छोड़ कर आजसू पार्टी मे आस्था रखते हुए शामिल हो गए। आजसू पार्टी में शामिल सभी सदस्यों को फुल-माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के केन्द्रीय समिति सदस्य रति लाल महतो, कुल्लू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गिरिधारी महतो, प्रखण्ड प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला सचिव रेखा देवी महिला प्रकोष्ठ), विवेक मंडल (प्रमुख), राजीव मंडल, राकेश मंडल, रूपा देवी, जोशना देवी इत्यादी शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD : खुदिया नदी किनारे अधनंगी अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पंचेत पुलिस
महिला का शव अधनंगी अवस्था मिलने से क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चा भी हो रहे हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है महिला विक्षिप्त थी। कुछ दिनों से यहां वहां घूम रही थी। मौत का कारण ठंड के रूप में भी देखा जा रहा है। इधर खबर पाकर पंचेत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
NIRASA | 263 करोड़ की लागत से बराकर नदी पर बनेगा पुल, धनबाद से जामताड़ा के बीच 45 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी कम, श्रेय लेने के लिए झामुमो व भाजपाईयों के बीच मची होड़
DHANBAD | झारखंड कैबिनेट ने निरसा-जामताड़ा पथ पर बराकर नदी पर 263 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण योजना…
निरसा पुलिस की करवाई | आठ अवैध उत्खनन स्थल की भराई कराई, अवैध धंधेबाजों में खलबली
धनबाद: निरसा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा के फाटक जंगल स्थित जीरो सिम एवं काली मंदिर ,…