
SINDRI | झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी नगर समिति का बैठक बिरसा मैदान सिंदरी में हुआ । बैठक में केंद्रीय सदस्य श्री सुखलाल मरांडी ने कहा HURL प्रबंधक झारखंड सरकार स्थानीय नियोजन नीति 2021 का पालन नहीं कर रही है। हर्ल प्रबंधक अपने अड़ियल रवैया से बाज आवे । यहां के विस्थापित यहां के स्थानीय बेरोजगारों को जानबूझकर रोज़गार से वंचित कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रबंधक को चेतावनी देती है आने वाला 15दिनों अंदर स्थानीय और विस्थापित को रोजगार नहीं देती है तो बाध्य होकर झारखंड सरकार को समुचित वस्तुस्थिति का रिपोर्ट देंगे। झारखंड सरकार अपना उचित कार्रवाई करेंगे । मौके पर मौके पर बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष सूरज कांत सोरेन फागू प्रमाणित, राजकुमार हेमब्रम मुकेश महतो , कृपा शंकर महतो शिवलाल मुर्मू ,महेंद्र मुर्मू ,दीपक मुर्मू , माराडोना मरांडी ,जोगेश महतो, चंडी प्रमाणिक, श्यामलाल सोरेन, शंकर टू डू ,विजय हालदार सोमनाथ हांसदा ,अमित कुमार सनीचर हेमब्राम सुमन सोरेन सरकार बास्की, विजय हलदर जयदेव मरांडी, अजय राय, मनोज कुमार रजक , मनोज महतो और उत्तम राय आदि मौजूद थे।