निशाने पर भारतीय: अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे मोहम्मद अब्दुल अरफात, अबतक हो चुकी 11 मौत

International News : America के ओहायो में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। Hydrabad का रहने वाला 25 साल का मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले 3 हफ्तों से गायब था। New York में मौजूद Indian Embassy के मुताबिक, अब्दुल को किसी ने अगवा कर लिया था। Kidnappers ने हैदराबाद में रह रहे उसके पिता से करीब 1 लाख रुपए की फिरौती (Ransom) भी मांगी थी। साथ ही धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले या पुलिस को खबर दी गई तो वे अब्दुल की किडनी बेच देंगे। उस वक्त Indian Embassy ने कहा था कि वो अब्दुल के घर वालों और लोकल Police के साथ मिलकर उसको ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। Reporters के मुताबिक, अमेरिका में इस साल भारतीयों की मौत का यह 11 वां मामला है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp