Makkah: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को Saudi Arabia के Crown Prince मोहम्मद बिन सलमान से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। दरअसल, शहबाज 6 से 8 अप्रैल तक 3 दिन के दौरे पर Saudi Arabia में थे। सऊदी के Crown Prince ने उन्हें रमजान के महीने में Makkah में इफ्तार पार्टी का निमंत्रण दिया था। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री और पंजाब प्रांत की CM मरियम नवाज भी मौजूद थीं। बैठक के बाद दोनों देशों की तरफ से जारी हुए Joint Statement में कहा गया, “भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए अपने बीच के विवाद सुलझाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर का मसला इसमें सबसे ऊपर है। इसी के जरिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता आ सकती है।”
Kashmir Conflict: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ Saudi Arabia के Crown Prince से कश्मीर मुद्दे पर की चर्चा, बोले मोहम्मद बिन सलमान-भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए अपने बीच के विवाद सुलझाने की जरूरत
