Dhanbad : ओवल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन धनबाद के बरवाअड्डा में हूवा, जिसका उद्घाटन जीएम मनीष कुमार सिंह ने फीता काट कर किया, यह कंपनी मुर्गी की दाना बनाती हे और कम किमत में अच्छा कोलेटी बनाती है,
यह कम्पनी हाजीपुर की है ,कंपनी का उद्देश है की कंपनी को मुनाफा हो और किसान को ईश कंपनी के आने से कम लागत में किसान को मुनाफा पहुंची गी, इस मौके पर आरएसएम, मनोज कुमार और धनबाद के बड़ी संख्या में डिलर उपस्थित थे।