Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादबारिश बनी परेशानी: बीसीसीएल क्षेत्र संख्या तीन के चार कोलियरियों में भरा...

बारिश बनी परेशानी: बीसीसीएल क्षेत्र संख्या तीन के चार कोलियरियों में भरा पानी, उत्पादन ठप

कतरास। बीसीसीएल क्षेत्र संख्या तीन अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी, महेशपुर कोलियरी ब्लॉक चार कोलियरी के खदानों में बारिश की वजह से उत्पादन कार्य आधा हो गया है। ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित रहा। बीसीसीएल को लाखों का नुकसान पहुंचा है। जीएम जीसी साहा ने कहा कि तीनों पाली में खदानों के अंदर कार्य हुआ है। कहीं से भी कोई खतरे की संभावना बतायी नहीं जा रही है । प्रतिदिन 500 टन कोयला का उत्पादन की जगह 250 बटन कोयला का उत्पादन हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments