पानी की किल्लत: ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर पंचायत भवन में किया प्रदर्शन

धनबाद : डोलाबाद पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से क्षुब्ध पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को मुलिया सुनीता मलिक के नेतृत्व में पंचायत भवन के सामने खाली बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ नारे लगाये गये. ग्रामीणों का कहना है कि जब से इस पंचायत में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछायी गयी है, तब से तीन-चार दिनों से गांव में पानी नहीं आ रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार इस पंचायत के दोलाबाद, ददाहा व मोको को नल योजना के तहत पानी नहीं मिल रहा है. 10 हजार लोग इससे प्रभावित हैं. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय व जिला मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर प्रमुख सुनीता मल्लिक, उपप्रमुख जय बनर्जी, वार्ड सदस्य हेमलाल टुडू, बंगाली हेम्ब्रम, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp