
JHARIA | पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी सेलकर्मी व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (45) का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास लाया गया। शव आते ही परिजनों की चीख-पुकार सभी की आंखें नम हो गईं। मालूम हो कि बुधवार को प्रवीण राय को उनके कार्यालय में ही दिनदहाड़े दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी कमर में गोली लगी है। उनकी हालत नाजुक है। हत्यारों ने प्रवीण राय के सिर में तीन गोली मारी है। एक गोली हाथ में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले।