कोयलांचल में टीम इंडिया के जीत का अनोखा जश्न || पौधा लगाकर जीत को बनाया यादगार

झरिया। पूरा देश भरतीय क्रिकेट टीम के टी-20 में विश्व विजेता बनने पर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है। लोग भिन्न भिन्न तरीके से इस जीत के जश्न में डूबे हैं। इन सबसे इतर प्रदूषण की राजधानी कहे जाने वाले झरिया शहर में इस जीत को अनोखे अंदाज में मनाया गया। झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट और ग्रीन लाइफ के संयुक्त तत्वधान में नीचे कुल्हि में झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे 10 पौधे लगाकर उसे वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने का प्रण लिया गया ताकि जब जब इस वृक्ष को देखे तो टीम इंडिया की जीत की याद ताजा होती रहे। संस्था के अखलाक अहमद और डॉ मनोज सिंह ने कहा कि ऐसे तो वो लोग पूरे वर्ष वृक्षरोपण करते रहते हैं। पर आज के वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के जश्न को सालों सालों तक लोग याद रखें। कहा कि आने वाले दिनों में इंदिरा चौक से लेकर ऊपर कुल्हि तक सड़क किनारे वृक्षारोपण करेंगे। दोनों ने झरिया की प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मौत रूपी समस्या का निदान अब बस पौधारोपण ही है। उन्होंने झरिया वासियों से इस बरसात में एक एक वृक्ष लगाने और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करने की प्रण लेने की अपील की। साथ ही भविष्य को संजोने के लिए इस अभियान में बच्चों को भी प्रेरित करने की अपील की। मौके पर डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अब्दुल रहमान, रूमी खान, शाहनवाज खान, बबलू शाह, मो नफीस, मो अजीज, मो डब्लू, मो अशफ़ाक हुसैन, मो सादुल, मो अमन, मो राजा, हदिया, हिंजा, रोहन, शिफा आदि मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp