Players Awarded in Vishwakarma Puja 2024 | क्लब के विकास में हर संभव सहयोग करेंगे:रोहित यादव
Players Awarded in Vishwakarma Puja 2024 | आर्य व्यायाम शाला एवं योग मंदिर कतरास में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया.पंडित गुड्डू पांडे ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया. पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर एक सादे समारोह आयोजित कर आर्य व्यायाम मंदिर के 2023 एवं 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
व्यायाम शाला के संस्थापक गुरुजी दुर्गा राम शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर किए गए सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेसी नेता रोहित यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि रोहित यादव को व्यायाम शाला के संस्थापक गुरुजी दुर्गा राम ने शॉल ओढ़ाकर एवं मू मेंटो देकर सम्मानित किया.
आर्य व्यायाम मंदिर क्लब कतरास का धरोहर:रोहित यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित यादव ने कहा खिलाड़ी देश का भविष्य है.आर्य व्यायाम मंदिर क्लब के विकास में हर संभव सहयोग करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि यह काफी पुराना संस्थान है और कतरास का धरोहर है. यहाँ से कई खिलाड़ीयों ने देश और विदेश में नाम राैशन किया है.
दर्जनों खिलाड़ी हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले क्लब के खिलाड़ियों में रणधीर बर्मन, अभय बर्मन, दीपक कुमार गुप्ता, मोहम्मद फैजान, अभिषेक सिंह, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, आकाश रवानी, मोहम्मद सेफ, आयुष सिंह आदि शामिल है.
कार्यक्रम मे ये लोग थे मौजूद
मौके पर व्यायाम शाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव गुरु जी दुर्गाराम, डॉक्टर उमाशंकर सिंह, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, अमित भगत, कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, जागो संस्था के चुन्ना यादव, गुजराती समाज के अध्यक्ष जयेश चवड़ा, सचिव दिनेश जेठवा, सूर्य मंदिर समिति के किशोरी गुप्ता, विजय गुप्ता, विनय कृष्णा गुप्ता, गौ भक्त दीपक अग्रवाल उर्फ दीपू, कृष्ण कन्हैया राय, प्रेस क्लब कतरास का अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन कुमार विश्वकर्मा, संगठन सचिव धनजी यादव, रामजी यादव, भरत शर्मा, पप्पू दुबे, सोनू शर्मा, राजू सिंह, पत्रकार जितेंद्र पासवान, सुधीर सिंह, मो राजा, सूरजदेव मांझी, व्यायामशाला के राजेश गुप्ता, दयानंद रवानी, विक्की रवानी, मो कौशर आदि के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विनय पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन अभय बर्मन ने किया.