PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें प्रयागराज के महाकुंभ 2025 से लाया गया पवित्र गंगाजल भेंट किया।
गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर किया गया था, जो 26 फरवरी को संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे इसकी भव्यता और महत्व और भी बढ़ गया।
इससे पहले, तुलसी गबार्ड ने भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा अमेरिका में की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा हुई।
हिंदू धर्म का पालन करने वाली तुलसी गबार्ड ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह जीवन के अच्छे और कठिन समय में श्रीमद्भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं। उनकी यह आस्था भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती है।
4o