Saturday, July 27, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयSolar Eclipse: मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा समेत कई देशों में हुई दिन...

Solar Eclipse: मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा समेत कई देशों में हुई दिन को रात, 50 लाख लोगों ने सूर्य ग्रहण का किया दीदार, 400 जोड़ों ने रचाई शादी

Inetrnational News: मैक्सिको में सोमवार सुबह 11 बजते ही (भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे) अंधेरा छा गया। ऐसा साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की वजह से हुआ। मैक्सिको के साथ-साथ इसे अमेरिका और कनाडा में भी देखा गया। यहां ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहा। वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगा। सोमवार को लगे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का भारत में कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि ग्रहण जब शुरू हुआ उस वक्त यहां रात थी। The Gardian के मुताबिक, अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से करीब 50 लाख लोग सूर्य ग्रहण देखने पहुंचे। अमेरिकी राज्य अर्कान्सास में 400 जोड़ों से इस दौरान शादी की। Space Agency NASA ने बताया कि अब अमेरिका में अगले 21 सालों तक यानि 2045 तक ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments