संरक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया, नये कमेटी को कार्य भार सौपा गया, क्लब के विकास के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे: इंद्रजीत, सबका साथ क्लब का विकास:विनय
कतरास: प्रेस क्लब कतरास के सभागार में बुधवार को दोपहर समय प्रेस क्लब कतरास के त्रिवार्षिक चुनाव में जीते पदाधिकारियों को क्लब के संरक्षक मंडली सह निर्वाचन प्रबंध समिति के चुनाव प्रभारी उमेश श्रीवास्तव, निर्वाचन अधिकारी दिलीप वर्मा, चुनाव प्रबंधक अजय राणा, सदस्यता प्रभारी राजकुमार मधु, मुस्तकीम अंसारी ने सत्र 2024-2027 चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, महासचिव विनय वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रसाद साव, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, संगठन सचिव धनजी यादव, उपाध्यक्ष सियाशरण मनोज, पिंटू कुमार शर्मा, सोहन कुमार विश्वकर्मा, मो. जमीर अंसारी, सह सचिव सुनील बर्मन, दीपक कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौहान को शपथ दिलाया गया.
शपथ प्रपत्र
मैं……..ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित प्रेस क्लब कतरास के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रखूंगा और मैं प्रेस क्लब कतरास के (पद का नाम) के रूप में अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा। अतः ईश्वर मुझे सामर्थ्य व शक्ति दे. इसके साथ नये कमेटी को कार्यभार सौप दिया गया. अध्यक्ष और महासचिव का भाषण*अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने नवचनीत पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलेंगे. ताकि क्लब का चौमुखी विकास हो. उन्होंने चुनाव में शामिल सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने शानदार तरीके से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए संरक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. महासचिव विनय वर्मा ने कहा कि चुनाव की बात चुनाव में खत्म. जीते हारे सभी साथियो को साथ लेकर क्लब का विकास कार्य किया जायेगा.शपथ ग्रहण समारोह में क्लब के अजय तिवारी, जीतेंद्र पासवान, अशोक कुमार, कुणाल चौरसिया विश्वजीत चटर्जी, सत्येंद्र तिवारी, सकलदेव प्रमाणिक, भोला झा, अजय साव व मो .खुर्शीद मो राजा मौजूद थे. संरक्षकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से क्लब के सभी साथियों को लेकर चलने की अपील की. दो निर्वाचित पदाधिकारी निजी कारणों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नही हो सके. पत्रकार अजय तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया. @निर्वाचन प्रबंध समिति द्वारा जारी खबर